सहारनपुर, वृक्षारोपण जनांदोलन 2022 के दूसरे दिन जनपद को दिये गये लक्ष्य 327900 के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधारोपण 327900 प्राप्त कर लिया गया। इस क्रम में शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज के पौधारोपण की महत्वपूर्ण तथ्य शक्ति वन का स्थापित किया जाना था। इस शक्ति वन में महिलाओं के द्वारा पौधारोपण किया जाना था। इस क्रम में शाकुम्भरी रेंज के अन्तर्गत जसमौर बीट में 08 हेक्टेयर क्षेत्र में शक्ति वन की स्थापना की गयी। इस शक्ति वन में 8800 पौधों का रोपण किया गया। इसके अतिरिक्त हिण्डन नदी दूधली बुखारा के 05 हेक्टेयर भूमि पर सागौन, शीशम, अमरूद, नीम एवं आम के 8000 पौधे मातृशक्ति द्वारा लगाये गये।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत हिण्डन नदी दूधली बुखारा में मुख्य वन संरक्षक, पश्चिमी जोन मेरठ श्री एन.के.जानू, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग श्री ईश्वर चन्द्र सिंह के साथ ही विभिन्न ग्रामीण महिलाओं व महिला श्रमिकों द्वारा पौधारोपण किया गया।
शाकुम्बरी रेजं के अन्तर्गत जसमौर बीट में प्रभागीय वनाधिकारी शिवालिक वन प्रभाग सुश्री श्वेता सैन, ग्राम प्रधान मीरगपुर पाँजूवाला श्रीमती नेहा चौहान सहित स्थानीय ग्रामीण महिलाओं की सहभागिता के साथ कदम्ब, आम, नीम प्रजाति का विशेष पौध रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया।
Comments
Post a Comment