Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

मेला गुघाल की तैयारियों को लेकर मेयर संजीव वालिया ने मेला अधिकारी व पार्षदों के साथ की बैठक

  सहारनपुर। मेला गुघाल की तैयारियों को लेकर मेयर संजीव वालिया ने मेला अधिकारी व पार्षदों के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि मेला गुघाल के आयोजन में किसी तरह की कोई कमी न रहने पाए। बाद में मेला अधिकारी के साथ मेले के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन ने सड़क सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेयर संजीव वालिया ने निगम में मेलागुघाल की तैयारियों की बैठक में कहा कि कोरोना के कारण दो साल के अंतराल के बाद मेला गुघाल का आयोजन हो रहा है, इसलिए व्यवस्थाओं को नये सिरे से दुरुस्त करना होगा। उन्होंने कहा कि मेला गुघाल एक ऐतिहासिक व प्राचीन महत्व का मेला है और उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेलों में शुमार होता है। उन्होंने निर्देश दिए कि मेला गुघाल के आयोजन में सफाई, सड़क, प्रकाश, पेयजल आदि व्यवस्थाओं से लेकर सांस्कृतिक पंडाल में होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन में किसी तरह की कोई कमी न रहने पाए। बैठक में मेला अधिकारी राजेश यादव, मेला समिति के चेयरमैन पार्षद प्रदीप पंवार, वाइस चेयरमैन संजय गर्ग, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि सईद सिद्दकी व ललित कटारिया के अलावा पार्षद पुनीत चौहान,मनोज जैन, आशुतोष सहगल, रमन चौधरी, कलम सिंह, ...

विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर की कडी नाराजगी व्यक्त दिए टीम गठित कर जांच के निर्देश

  सहारनपुर :माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद भ्रमण के अन्तर्गत माँ शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय एवं आईसीसीसी तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अवलोकन करने के बाद इसकी धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गयी। इस अवसर पर उन्होने संबंधित पलेन्थ लेविल और सडक लेविल को देखने के बाद उन्होने मण्डलायुक्त सहारनपुर की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। इसके अन्तर्गत मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, मुख्य अभियंता सिंचाई, मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सदस्य होंगे और इसकी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि संबंधित कार्यदायी संस्था की लापरवाही होने पर एफ0आई0आर0 कर उसे काली सूची में डाला जायेगा। संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।                                                             ...

सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि.के आईसीसीसी का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर को पूरी तरह सेफसिटी के रुप में विकसित करने के लिए अधिक से अधिक कैमरे लगाने और अतिव्यस्त व दुर्घटना संभावित चौराहों पर ऐंबुलेंस तथा क्रेन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम और पुलिस विभाग इसकी संयुक्त रुप से इसकी योजना बनाएं। मुख्यमंत्री ने आईसीसीसी के तहत की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर करीब पौने एक बजे नगर निगम परिसर स्थित सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि. के तत्वाधान में स्थापित किये गए इन्टेग्रेटिड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या आईसीसीसी से सेफसिटी को जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर को पूरी तरह सेफसिटी के रुप में विकसित करने के लिए अधिक से अधिक कैमरे लगाएं, ताकि अपराधों को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने अतिव्यस्त व दुर्घटना संभावित चौराहों पर ऐंबुलेंस तथा क्रेन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल सके और दुर्घटना ग्रस्त वाहन को मार्ग से हटाया जा सके। मुख्यमंत्री ने यह भी जानना...

जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण

  सहारनपुर :  जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया तथा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के पात्र 02 लाभार्थियों को 05 लाख रूपये का चैक दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर सभी जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा आज जिनकी वजह से यह स्वतंत्रता मिली है उनको मैं नमन एवं कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ। उन्होने जनपद के इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि जनपद में कई ऐसे स्थल है जिनका संबंध देश को आजाद कराने में रहा है एवं यहां के कई स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहूति दी। उन्होने कहा कि मेरे जिलाधिकारी के पद पर होने के समय आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है इसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूँ। इस अवसर पर उन्होने कहा कि देश की आजादी के समय उपलब्ध समस्याओं से निपटते हुए आज देश खाद्यान्न में न केवल आत्मनिर्भर है बल्कि हम इसको निर्यात भी कर रहे है। जनपद की उपलब्धियों को बताते हुए उन्हेाने कहा कि सहारनपुर की कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है। विश्वविद्यालय पर कार्य चल रहा है ...

कोरोनाकाल में निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

  देवबंद : भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोनाकाल में निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।  मंगलवार को रणखंडी मार्ग स्थित जहान गार्डन में हुए कार्यक्रम में लोकनिर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह सैनी चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक व कार्यक्रम के आयोजक डा. सुखपाल सिंह ने कोरोनाकाल में सेवा करने वाले चिकित्सकों को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन व सहयोग और चिकित्सकों की सेवाभाव से भारत ने बहुत जल्द कोरोना पर विजय पाई।अनवर सईद ने कहा कि जिस तरह करोना काल में बिना भेद भाव के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में सभी डॉक्टर, पत्रकार और आयुष चिकत्सको ने अपनी जान की परवाह किए बिना किसी भेद भाव के कार्य किया जिसकी वजह से हम करोना पर बहुत जल्दी काबू पा लिया गया है हम आज देश की आजादी के 75 वी वर्ष गांठ को आजादी महोत्स...