Skip to main content

जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण

 


सहारनपुर : जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया तथा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के पात्र 02 लाभार्थियों को 05 लाख रूपये का चैक दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर सभी जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा आज जिनकी वजह से यह स्वतंत्रता मिली है उनको मैं नमन एवं कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ। उन्होने जनपद के इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि जनपद में कई ऐसे स्थल है जिनका संबंध देश को आजाद कराने में रहा है एवं यहां के कई स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहूति दी। उन्होने कहा कि मेरे जिलाधिकारी के पद पर होने के समय आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है इसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूँ। इस अवसर पर उन्होने कहा कि देश की आजादी के समय उपलब्ध समस्याओं से निपटते हुए आज देश खाद्यान्न में न केवल आत्मनिर्भर है बल्कि हम इसको निर्यात भी कर रहे है।
जनपद की उपलब्धियों को बताते हुए उन्हेाने कहा कि सहारनपुर की कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है। विश्वविद्यालय पर कार्य चल रहा है और अगले सत्र से न केवल परम्परागत पाठ्यक्रमों को चलाया जायेगा बल्कि जनपद की विशिष्टता प्राप्त व्यवसायों के भी पाठ्यक्रम शामिल किये जायेंगे।


उन्होने कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य शोषित, वंचित एवं अन्य फरियादियों की समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण होना चाहिए। उन्होने कहा कि सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं में हम प्रदेश में 05 वें से 10 वें स्थान पर है और हमारा प्रयास सभी योजनाओं में प्रथम स्थान पर रहना होना चाहिए। तथा सभी कर्मचारीगण अपने व्यवहार में सहजता लाते हुए प्रत्येक व्यक्ति की आंतरिक गरिमा का ध्यान रखें एवं मर्यादापूर्ण आचरण करें। पटल पर ईमानदारी से कार्य करें।
तिरंगा के बारे में बताते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में 08 लाख से अधिक तिरंगे फहराये गये । यह तिरंगा सुख, समृद्धि और शांति का प्रतीक है और हमारी संस्कृति वासुधैव कुटुम्बकम पर विश्वास करती है। हम सभी को भी इस संस्कृति के साथ-साथ अपने उत्तरदायित्वों का भी पालन करना चाहिए।
उन्होने कहा कि जब हम स्वतंत्रता का शताब्दी वर्ष मना रहें होंगे तो हम न केवल देश की प्रत्येक समस्या को सुलझा लेंगे बल्कि वैश्विक स्तर पर सर्वोच्च स्थान पर पदासीन होंगे।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना से आच्छादित श्रीमती सोनिया एवं श्रीमती स्नेहलता को 05-05 लाख रूपये की सहायता धनराशी के रूप में चैक दिया। इसी के साथ उन्होने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन भवन का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट श्री विवेक चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव कुमार, श्री हेमन्त पटेल सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों को जनहित के समाचारों को भी समाचार पत्रों में स्थान देना चाहिए तथा झूठी खबरों एवं अफवाहों का खण्डन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में एक बेहतर संदेश जाता है। श्री मनीष बंसल ने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के एनआईसी पोर्टल पर जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्यों की सूची अपलोड कराई जाए। उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर आने जाने की निःशुल्क सुविधा दिलाये जाने की मांग पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी समय-समय पर तहसील स्तरीय पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करते रहें। बैठक में प्रेस क्लब स्थापित कर...

नगरायुक्त ने खलासी लाइन में किया पिंक शौचालय व ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण

सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने खलासी लाईन में पिंक शौचालय और ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन और प्राथमिक विद्यालय ग्वालीरा का भी अवलोकन किया और आंगनवाड़ी कार्यक्रम समाज के आखरी पायदान तक पहुंचाने पर जोर दिया। नगरायुक्त संजय चौहान ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से खलासी लाइन में पुलिस चौकी के निकट महिलाओं के लिए नवनिर्मित पिंक शौचालय का लोकार्पण किया। इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र ग्वालीरा के नवनिर्मित भवन का भी फीता काटकर लोकार्पण किया। महाप्रबंधक आईटीसी संदीप शर्मा व आईटीसी सीनियर कार्यक्रम अधिकारी पामीश कुमार ने नगरायुक्त का बुके भेंट कर स्वागत किया। पामीश ने नगरायुक्त को आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। नगरायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद के नन्हें पदाधिकारियों से भी वार्ता की और उनके दायित्व के बारे में जाना। उन्होंने बाल पदाधिकारियों से जाना कि स्कूल की सफाई में उनकी क्या भूमिका रहती है। नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को शिक्षित ही नहीं करती उसे संस्कारवान और योग्...