Skip to main content

अंबेडकर स्टेडियम में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ लोकेश एम एवं नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज

सहारनपुर-स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में स्मार्ट सिटी के तहत चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य में प्रगति न होने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी। मंडलायुक्त ने देहरादून रोड स्थित राकेश केमिकल तिराहा और बाबा लालदास रोड स्थित फुलवारी आश्रम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ ग़ज़ल भारद्वाज के अतिरिक्त स्मार्ट सिटी के व कार्यदायी संस्थाओं के अनेक अधिकारी भी शामिल रहे। स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम, स्मार्ट सिटी की सीईओ ग़ज़ल भारद्वाज व अन्य अधिकारियों के साथ डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम पहुंचे और स्मार्ट सिटी के तहत चल रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गत एक माह में बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य में प्रगति न होने पर कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी और श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यूपीपीसीएल द्वारा बनाये जा रहे जूड़ो हॉल तथा बहुउद्देशीय सभागार के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और यूपीपीसीएल को भी कार्य को और गति के साथ करने को कहा। उन्होंने सभागार के ऊपर जाने के लिए एक जीना बनाने के भी निर्देश दिए।
डॉ. लोकेश एम ने देहरादून रोड स्थित राकेश केमिकल तिराहे का भी निरीक्षण किया और वहां विकसित किये जा रहे पार्क के डिजाइन को यातायात की दृष्टि नये स्वरुप में बनवाने के निर्देश नगरायुक्त को दिए। स्मार्ट सिटी चेयरमैन अधिकारियों के साथ बाबा लालदास बाड़ा रोड स्थित फुलवारी आश्रम व बाबालाल दास घाट पर भी पहुंचे और अधिकारियों के साथ उन दोनों स्थानों के विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के अलावा स्मार्ट सिटी डीजीएम दिनेश सिंघल, अधीक्षण अभियंता अमरेन्द्र गौतम, यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक विकास त्यागी व उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अधिकारी शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों को जनहित के समाचारों को भी समाचार पत्रों में स्थान देना चाहिए तथा झूठी खबरों एवं अफवाहों का खण्डन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में एक बेहतर संदेश जाता है। श्री मनीष बंसल ने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के एनआईसी पोर्टल पर जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्यों की सूची अपलोड कराई जाए। उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर आने जाने की निःशुल्क सुविधा दिलाये जाने की मांग पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी समय-समय पर तहसील स्तरीय पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करते रहें। बैठक में प्रेस क्लब स्थापित कर...

नगरायुक्त ने खलासी लाइन में किया पिंक शौचालय व ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण

सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने खलासी लाईन में पिंक शौचालय और ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन और प्राथमिक विद्यालय ग्वालीरा का भी अवलोकन किया और आंगनवाड़ी कार्यक्रम समाज के आखरी पायदान तक पहुंचाने पर जोर दिया। नगरायुक्त संजय चौहान ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से खलासी लाइन में पुलिस चौकी के निकट महिलाओं के लिए नवनिर्मित पिंक शौचालय का लोकार्पण किया। इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र ग्वालीरा के नवनिर्मित भवन का भी फीता काटकर लोकार्पण किया। महाप्रबंधक आईटीसी संदीप शर्मा व आईटीसी सीनियर कार्यक्रम अधिकारी पामीश कुमार ने नगरायुक्त का बुके भेंट कर स्वागत किया। पामीश ने नगरायुक्त को आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। नगरायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद के नन्हें पदाधिकारियों से भी वार्ता की और उनके दायित्व के बारे में जाना। उन्होंने बाल पदाधिकारियों से जाना कि स्कूल की सफाई में उनकी क्या भूमिका रहती है। नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को शिक्षित ही नहीं करती उसे संस्कारवान और योग्...