छात्राओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित छात्राएं अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को परिवार एवं चिकित्सक से करें साझा
सहारनपुर,मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम. की धर्मपत्नी श्रीमती श्रद्धा लोकेश एम0 की अध्यक्षता में श्री दिगम्बर जैन कन्या इण्टर कालेज किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल की छात्राओं का संवेदरीकरण एवं छात्राओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
श्रीमती श्रद्धा लोकेश एम0 ने विद्या की देवी मां शारदे की चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इसके उपरान्त उन्होने उपस्थित छात्राओं को किशोरी स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करते हुये स्वास्थ्य के प्रति सेचत किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि 14-15 वर्ष की आयु में लडकियां अज्ञानता व शर्म के कारण अपनी समस्या को किसी को बताते हुए झिझकती है। उन्होने छात्राओं को समझाया कि अपनी समस्या को अपनी माता से जरूर बतायें ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।
जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड ने छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि अपने शरीर की सफाई के प्रति जागरूक रहें ताकि प्रत्येक बीमारी से बचा जा सके। इस अवसर पर डा0 पर्ल ने छात्राओं को अनियमित माहमारी व इस दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके समाधान की जानकारी दी।
श्रीमती श्रद्धा ने स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में छात्राओं जायना, हिबा, तौशीबा को प्रोत्साहित किया। उन्होने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें काजल सैनी नेे गौबर गैस प्लान्ट, हनफा ने सोलर सिस्टम, शुमायला ने किडनी डाइलेसिस, मरियम द्वारा सोलर पावर, जैनब द्वारा लेयर्स आफ एट्मास्फियर, इलमा ने वन्य जीव संरक्षण, आयशा ने आर्गेनिक एग्रीकल्चर, सना खान ने सम्बन्धित मॉडल प्रदर्शित किये। कु0 शिफा, रीतिका, रोजी व तोसीबा द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया। श्रीमती श्रद्वा द्वारा छात्राओं का उत्सावर्द्वन किया गया।
प्रदेश स्तरीय जूडों प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व मण्डल का नाम रोशन करने वाली छात्रा कु0 मुस्कान को श्रीमती श्रद्धा जी द्वारा आर्शीवाद प्रदान कर उत्साहवर्द्धन किया।
कार्यक्रम में कालेज की प्रधानाचार्या डॉ0 पूजा मलिक सहित सभी अध्यापिकायंे एवं सभी छात्रायें उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment