सहारनपुर:जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सांय 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय, टीकाकरण अभियान से संबंधित जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मातृत्व सुरक्षा योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम, परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम, प्रतिरक्षण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन आदि की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई स्थानों पर आशाओं द्वारा कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा है जिस कारण टीकाकरण की प्रगति काफी धीमी एवं संस्थागत प्रसव न के बराबर है। इस पर श्री अखिलेश सिंह ने निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किये जाएं जिससे आमजन को सरकार द्वारा चलायी गयी योेजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके। उन्होने प्रतिरक्षण कार्यक्रमानुसार टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि चयनित नई 157 आशाओं में से जिनका प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका ह...