Skip to main content

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य समिति की बैठक

सहारनपुर:जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सांय 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय, टीकाकरण अभियान से संबंधित जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मातृत्व सुरक्षा योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम, परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम, प्रतिरक्षण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन आदि की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई स्थानों पर आशाओं द्वारा कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा है जिस कारण टीकाकरण की प्रगति काफी धीमी एवं संस्थागत प्रसव न के बराबर है। इस पर श्री अखिलेश सिंह ने निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किये जाएं जिससे आमजन को सरकार द्वारा चलायी गयी योेजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके। उन्होने प्रतिरक्षण कार्यक्रमानुसार टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि चयनित नई 157 आशाओं में से जिनका प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है उनको आवश्यकता के अनुसार ही पोस्टिंग की जाए तथा शेष चयनित आशाओं का प्रशिक्षण शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। कार्यरत आशाओं की डोर टू डोर विजिट बढायी जाए ताकि टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण हो सके। परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होने अपेक्षित कार्यभार के अनुसार महिला नसबन्दी करने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के अनुरूप प्रगति कम पाए जाने पर संबंधित को सभी आंगनबाडी केन्द्रों में जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनपद में हो वाले जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण अनिवार्य रूप से हो। आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिये कि कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में निरंतर जागरूकता अभियान चलाकर जनपदवासियों को तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया जाए। नशे के आदियों को चिन्हित कर उन्हे चिकित्सीय सुविधा दी जाए जिससे वो नशे की लत को छोड सके। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्धारित बिन्दुओं पर लक्ष्य के अनुरूप अपेक्षाकृत धीमी प्रगति पर निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव को बढाने के लिए आशा पर निगरानी रखने एवं उनको लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। जिला महिला चिकित्सालय में विगत वर्ष के सापेक्ष काफी कम संख्या में संस्थागत प्रसव होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने मंत्रा पोर्टल पर डाटा की इन्ट्री समय से और सही करने के निर्देश दिए। साथ ही ई-कवच पर शत-प्रतिशत इन्ट्री करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिसकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 शिवांका गौड, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों को जनहित के समाचारों को भी समाचार पत्रों में स्थान देना चाहिए तथा झूठी खबरों एवं अफवाहों का खण्डन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में एक बेहतर संदेश जाता है। श्री मनीष बंसल ने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के एनआईसी पोर्टल पर जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्यों की सूची अपलोड कराई जाए। उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर आने जाने की निःशुल्क सुविधा दिलाये जाने की मांग पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी समय-समय पर तहसील स्तरीय पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करते रहें। बैठक में प्रेस क्लब स्थापित कर...

नगरायुक्त ने खलासी लाइन में किया पिंक शौचालय व ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण

सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने खलासी लाईन में पिंक शौचालय और ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन और प्राथमिक विद्यालय ग्वालीरा का भी अवलोकन किया और आंगनवाड़ी कार्यक्रम समाज के आखरी पायदान तक पहुंचाने पर जोर दिया। नगरायुक्त संजय चौहान ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से खलासी लाइन में पुलिस चौकी के निकट महिलाओं के लिए नवनिर्मित पिंक शौचालय का लोकार्पण किया। इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र ग्वालीरा के नवनिर्मित भवन का भी फीता काटकर लोकार्पण किया। महाप्रबंधक आईटीसी संदीप शर्मा व आईटीसी सीनियर कार्यक्रम अधिकारी पामीश कुमार ने नगरायुक्त का बुके भेंट कर स्वागत किया। पामीश ने नगरायुक्त को आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। नगरायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद के नन्हें पदाधिकारियों से भी वार्ता की और उनके दायित्व के बारे में जाना। उन्होंने बाल पदाधिकारियों से जाना कि स्कूल की सफाई में उनकी क्या भूमिका रहती है। नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को शिक्षित ही नहीं करती उसे संस्कारवान और योग्...