सहारनपुर:मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम0 द्वारा भारत पैट्रोलियम लिमिटेड के अधिकारियों से वार्ता कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर में जनसाधारण की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के सुदृढीकरण हेतु सी0एस0आर0 फण्ड से लगभग 25 लाख रूपये के उपकरण ऑपरेशन थियेटर के लिये उपलब्ध कराने की सहमति प्राप्त कर ली गयी है। जल्द ही यें उपकरण मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर को उपलब्ध करा दिये जायेंगे।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक ने बताया कि मण्डलायुक्त का यह प्रयास फतेहपुर एवं आस-पास के क्षेत्रवासियों के लिये किसी वरदान से कम नहीं है। इन उपकरणों के होने से जिला स्तरीय ईलाज क्षेत्रवासियों को फतेहपुर में ही प्राप्त हो सकेगा।
जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...
Comments
Post a Comment