सहारनपुर-मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार द्वारा विकासखण्ड बलियाखेडी का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में विकासखण्ड के खण्ड विकास अधिकारी सहित कार्यालय में कार्यरत 15 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये।
श्री विजय कुमार द्वारा विकासखण्ड बलियाखेडी के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया है। साथ ही अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।
विकासखण्ड बलियाखेडी के निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी विवेक कुमार, अवर अभियन्ता ग्रा0अभि0विभाग तपेन्द्र सैनी, सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा जसवीर सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शिवनन्दन कटारिया, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ललित कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक आदेश कुमारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष कुमार, बीएमएम गुलाब सिंह, डीईओ हर्ष राणा, टीए मेहर सिंह, खानचन्द, विनोद, एसबीएम मीनाक्षी कटारिया एवं कमलेश अनुपस्थित पाये गये।
इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूर्वान्ह 10ः50 बजे विकास भवन में संचालित कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी नेडा अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये सभी अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।
जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...
Comments
Post a Comment