सहारनपुर:कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय मे आज नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स एवं पुलिस अधिकारियों के मध्य एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें शब-ए-बारात, होली पर्व पर शांति कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु विस्तार से चर्चाेपरांत रूपरेखा तय की गयी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अभिमन्यु मांगलिक ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शासन की सेवा में कार्यरत है, अतः कानून शांति व्यवस्था बनाए रखना उनका विधिक कर्तव्य है,लेकिन नागरिक सुरक्षा के वार्डनस मुख्य वार्डन के कुशल नेतृत्व में अपने पर्वाे पर भी अपने परिवार के साथ सम्मिलित न होकर, कानून शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समर्पण भाव से कार्य करते हैं, यह अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय है, नागरिक सुरक्षा के वार्डनस बिना यूनिफार्म के पुलिस अधिकारी हैं, पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो का कर्तव्य है नागरिक सुरक्षा के वार्डन के साथ सामंजस्य बिठाकर, पर्व के समय सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्य करें। विभाग का यह भी कर्तव्य है कि वार्डनस को शांति बैठकों में आमंत्रित कर यथोचित सम्मान एवं अभिनंदन किया जाये।
सीओ श्री चित्रांशु गौतम ने नागरिक सुरक्षा वार्डेंस की प्रशंसा करते हुए कहा कि सहारनपुर के नागरिक सुरक्षा के वार्डन वास्तव में कर्तव्यबोध के साथ सेवा समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निष्पादन करते हैं।
उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कश्मीर सिंह ने बताया कि उनके पूरे सेवाकाल में वार्डन का इतनी सक्रियता कर्तव्यपरायणता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत जज्बा सहारनपुर के अतिरिक्त अन्यत्र देखने को नहीं मिला।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वार्डन श्री राजेश कुमार जैन ने कहा कि उन्हें नागरिक सुरक्षा के सभी वार्डन पर गर्व है कि पर्व पर परिवार की खुशियों को तिलांजलि देते हुए,नगर में शांति कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए समस्त वार्डन एक आवाज पर अपने कर्तव्यों को निष्पादित करते हैं,इस जज्बे की जितनी प्रशंसा की जाये,वह कम है, नागरिक सुरक्षा के वार्डन समाज हित में,शासन के साथ समन्वय में बिठाते हुए,बिना यूनिफार्म पुलिस फोर्स के रूप में निस्वार्थ सेवाएं प्रदान करते हैं, ऐसी निस्वार्थ समर्पित सेवाओं का समाज एवं शासन द्वारा समय-समय पर प्रोत्साहनस्वरूप सम्मानित किया जाना आवश्यक है।
बैठक के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं वार्डन द्वारा होली एवं शब-ए-बारात के पर्व पर एक दूसरे को शुभकामनाएं तथा बधाईयां दी गई और रंग-बिरंगे फूलों की होली खेली गयी।
समीक्षा बैठक में मंडी, कोतवाली, सदर, कुतुबशेर, जनकपुरी एवं देहात कोतवाली के थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी द्वितीय, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री कश्मीर सिंह, चीफ वार्डन वार्डन श्री राजेश जैन, डिप्टी चीफ वार्डन मौ0 आलम एवं अन्य पदाधिकारी तथा वार्डन उपस्थित रहे।
जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...
Comments
Post a Comment