सड़क किनारें संचालित ढाबों एवं दुकानों के द्वारा कूडा-कचरा व गंदगी फैलाने पर होगी नियमानुसार कार्यवाही
सहारनपुर: मण्डलायुक्त डा0 लोकेश एम0 की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में पंचायत राज विभाग व ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान ओ0डी0एफ0 प्लस के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर में 53, मुजफ्फरनगर में 123 व शामली में 71 ग्राम पंचायतें घोषित की गयी है। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओ0डी0एफ0 प्लस घोषित ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक, लिक्विड व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के कार्य तीव्र गति से शीघ्र पूर्ण कराने की कार्यवाही की जाए। ग्रामों के भ्रमण के समय ग्रामीणो से वार्ता कर खुले में शौच मुक्त का फीडबैक लिया जाए। अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खुले में शौच के लिए जाते हुए देखे जा सकते है। ग्रामीणों को शौचालयों के प्रयोग के लिए सजग किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारीगण आर0आर0सी0, आर0आर0टी0 व नाडेफ का कार्य माह मार्च, 2023 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण ले। आर0आर0टी0 पर सूखा कचरा, प्लास्टिक, खाद्य पदार्थ आदि डाले जाने के लिए इसके मार्केबल करा दिया जाए। शीघ्र ही कराये गये कार्यों का निरीक्षण भी किया जायेगा।
श्री लोकेश एम0 ने निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी नदी व नाला आदि में पानी जमा न रहने पाए। समय-समय पर सिल्ट सफाई करायी जाए। सिल्ट सफाई के अभाव में व नालियों का स्लोब ठीक न होने के चलते नालियों में पानी जमा रहता है। ग्रीष्म ऋतु में संचरित होने वाले डेंगू, वायरल, मलेरिया, टाइफाइड की रोकथाम हेतु नाले/नालियों की साफ-सफाई रहना अनिवार्य है। नालियों में जगह-जगह सिल्ट कैचर भी लगवाये जाए, जिससे सिल्ट को तालाब में जाने से रोका जा सके। साथ ही ग्राम के प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की ग्राम में रोडमार्च कराकर पानी की अत्यधिक दोहन को रोकने व प्लास्टिक आदि का प्रयोग न करने के लिए जागरूक करने की कार्यवाही की जाए।
जिला पंचायत राज अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि रोड साइड किनारों पर संचालित दुकानों, खोकों, ढाबों के मालिकों को नोटिस जारी कर यह सचेत कर दिया जाए कि सड़क किनारें कूडा-कचरा व गंदगी डालता पाये जाने पर उनके विरूद्ध पंचायत राज एक्ट के तहत जुर्माना एवं कानूनी कार्यवाही की जायेगी। ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत स्कूलों की बाउण्ड्री वॉल के कार्य मनरेगा निधि के अंश का प्रयोग करते हुए पूर्ण कराया जाए।
ग्राम्य विकास की योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा करने पर पाया गया कि एन0आर0एल0एम0 योजनान्तर्गत महिला सदस्यों को साक्षर करने के निर्देश दिये जाने के बावजूद भी जनपद सहारनपुर व मुजफ्फरनगर में कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। जिला विकास अधिकारी समस्त अशिक्षित समूह सदस्यों को कक्षाओं का संचालन कराकर साक्षर करने की कार्यवाही तत्परता से सुनिश्चित कराये।
जिला पंचायत राज अधिकारी, सहारनपुर को विकास खण्ड-गंगोह प्रशासक द्वारा की गयी वित्तीय अनियमितता के प्रकरण में प्रथमदृष्टया पाये गये दोषियों के सम्बन्ध में क्या कार्यवाही की गयी है के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि सभी का वेतन रोकते हुए उन्हें अंतिम नोटिस जारी किया गया है व 6-7 से उत्तर भी प्राप्त हो चुका है। निर्देश दिये गये कि प्रकरण में तेजी कार्यवाही करते हुए दोषियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित की जाए।
बैठक में उप निदेशक पंचायत श्री हरिकेश बहादुर, जिला विकास अधिकारी, सहारनपुर श्री राजकुमार, मुजफ्फरनगर, शामली, जिला पंचायत राज अधिकारी सहारनपुर श्री आलोक कुमार शर्मा, मुजफ्फरनगर व शामली द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Comments
Post a Comment