Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

निगम ने हटाया कलसिया रोड़ व गुरुद्वारा रोड़ पर अतिक्रमण - स्मार्ट रोड़ में बाधा बन रहा था दुकानों का अतिक्रमण

सहारनपुर। नगर निगम ने आज पुराना कलसिया रोड़ व गुरुद्वारा रोड़ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। गुरुद्वारा रोड़ पर स्मार्ट सिटी के तहत बनायी जा रही स्मार्ट रोड़ मंे बाधा बने अतिक्रमण को हटाया गया और पांच दुकानदारों का सामान जब्त कर निगम लाया गया। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर आज नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में पुराना कलसिया रोड़ पर करीब एक दर्जन अस्थायी दुकानों का अतिक्रमण हटाया और दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो सामान जब्त करने के साथ ही जुर्माना भी लगाया जायेगा। कलसिया रोड़ पर अतिक्रमण की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की गयी थी। इसके अतिरिक्त गुरुद्धारा रोड़ पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। स्मार्ट सिटी के तहत गुरुद्वारा रोड़ को स्मार्ट रोड़ बनाया जा रहा है, लेकिन कुछ दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण में बाधा आ रही थी। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने नगरायुक्त को इससे अवगत कराते हुए अतिक्रमण हटवाने का अनुरोध किया था। जिस पर नगरायुक्त ने अतिक्रमणरोधी दस्ते को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। गुरुद्धारा रोड़...

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह से मिला

सहारनपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उत्तराखंड प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह से मिला और फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उत्तराखंड प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के द्वारा महानगर में प्रेस क्लब निर्माण के लिए भूमि आवंटन कराने के लिए एक पत्र भी प्रेषित किया और बताया कि सरकार की ओर से प्रेस क्लब के लिए 3 करोड रुपए की धनराशि भी आवंटित हुई थी। महानगर में भूमि आवंटन ना होने के चलते प्रेस क्लब निर्माण अधर में लटका हुआ है। सहारनपुर मे प्रेस क्लब के निर्माण को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन काफी समय से अपनी आवाज उठाता रहा है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री नवाजिश खान ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के अधिकारों तथा सुरक्षा के लिए हमेशा कार्य करता रहा है ओर सहारनुपर मे प्रेस क्लब का निर्माण होना चाहिए। महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने पहले ही सत्र की प्रथम बैठक के दोरान ही प्रेस क्लब निर्माण के लिए भूमि आवंटन करने का आश्वासन दिया है। ग...

शहर को नंबर वन लाने के लिए कचरा कम करना जरुरी: नगरायुक्त

सहारनपुर। स्वच्छ भारत मिशन शहरी (एसबीएम 2.0) के अंतर्गत नगर निगम ने आज शहर के 15 स्थानों पर आर आर आर सेंटर ( रीडियूज़, रीयूज़ और रीसाइकिल ) की शुरुआत की। राजविहार कॉलोनी में वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने थ्री आर सेंटर का शुभारंभ किया। इन सेंटरों पर एकत्रित अनुपयोगी सामान से बनाई गई वस्तुओं को एक म्यूजियम में प्रदर्शित किया जायेगा। पैरामाउण्ट में बनाये जा रहे इस म्यूजियम का भी नगरायुक्त ने निरीक्षण किया। जनसहभागिता के आधार पर शुरु किया गया यह अभियान आगामी 5 जून तक चलेगा। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम को अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है। नगर निगम ने आज ‘मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान’ के अंतर्गत घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों के अनुपयोगी सामान पुराने टायर, पुराना फर्नीचर, बोतल, प्लास्टिक, कपड़े, जूते, क्रॉकरी, खिलौने, पुरानी किताबे आदि को आकर्षक रुप देकर उपयोगी बनाने के उद्देश्य से शहर के 15 स्थानों-मंगलनगर, जवाहर पार्क, जे जे पुरम-पंत विहार पार्क, दिल्ली रोड स्थित ग्रीन पार्क व पैरामाउण्ट कॉलोनी, लेबर कॉलोनी चौक, मदनपुरी पार्क के निकट, पेपर मिल रोड स्थित राज...