Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

रेलमंत्री ने सीवर लाइन, पार्क और ओवरब्रिज का किया लोकार्पण शाकुंभरी सिद्धपीठ तक रेलवे लाइन बिछाने की योजना को हरी झंडी

सहारनपुर:रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी शनिवार को सहारनपुर पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने खलासी लाइन में 6.51 करोड़ की लागत से बनी सीवर लाइन का लोकार्पण किया। उसके उपरांत गोविंद नगर पंहुचकर वहां पर रेलवे द्वारा 22.62 लाख की लागत से बनाए गए रेलवे पार्क के साथ ही शेखपुरा कदीम में बनाए गए रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। श्री अश्विनी वैष्णव ने नवनिर्वाचित महापौर डॉ0 अजय सिंह एवं पार्षद सीमा कात्यायनी को सम्मान देते हुए सीवर लाइन का उद्घाटन उनके हाथों से करवाया। सीवर लाइन के लोकार्पण करने के अवसर पर उन्होंने कहा कि 1.5 वर्ष पूर्व मेरा सहारनपुर में पहली बार दौरा हुआ था। जब आपने लोगों ने बहुत से विषय मेरे समक्ष रखे थे। जिनमें एक प्रमुख समस्या ड्रेनेज की थी। आज सीवर लाइन का लोकार्पण करते हुए मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। सभी लोगों के सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया है। उन्होंने सहारनपुर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तर का रेलवे स्टेशन बनाने के लिए मानचित्र जारी करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से जनसम्पर्क भी किया। एक दिवसीय दौरे पर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महत्वपूर्ण जानक...

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला गागलहेड़ी के लार्ड कृष्णा इंटरनेशनल एकेडमी मे आयोजित

सहारनपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद सहारनपुर इकाई के द्वारा तहसील स्तर पर आयोजित की जा रही कार्यशाला के क्रम मे सदर तहसील इकाई के द्वारा गागलहेड़ी के लार्ड कृष्णा इंटरनेशनल एकेडमी मे एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे ब्लॉक पुवाराका, ब्लॉक बलियाखेड़ी समेत बिहारीगढ़, छुटमलपुर, चिलकाना, नागल, गागलहेड़ी से पहुंचे पत्रकारो ने पत्रकारिता के गुर सीखे.कार्यशाला में उपस्थित पत्रकारों व एसपी सिटी सहित जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने एक स्वर में जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के इस प्रयासों की सराहना की। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि पत्रकारों को सामाजिक सौहार्द को ध्यान मे रखते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए. पक्ष -विपक्ष और निष्पक्ष की धारणा को मजबूत करते हुए अपनी लेखनी का प्रयोग करें कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक जैन समाज सहारनपुर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन ने पत्रकारों को पत्रकारिता के गुर सिखाते हुए कहा कि अभिमान पत्रकार की सबसे बड़ी कमी है.आज पत्रकार को अ...

जिलाधिकारी ने की जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जन सामान्य को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सायं 05ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन “हर घर जल” कार्यक्रम के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी।डॉ0 दिनेश चन्द्र ने समय से कार्य न करने वाली संस्थाओं को पैनाल्टी क्लाज के अन्तर्गत कार्यवाही करने, अगली बैठक में जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को बुलाने, विवादित मामलों में जिलाधिकारी के स्तर से पत्र भिजवाने, जिन गांवों में इस कार्य का प्रमाणीकरण हो चुका है उसमें आवश्यकतानुसार ग्राम चौपाल लगाने, आईएसए एजेन्सी द्वारा इस कार्य की जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करने आदि के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परियोजना का शुभारम्भ एवं समर्पण जनप्रतिनिधियों से कराने के सख्त निर्देश दिये। सार्वजनिक उपयोग की जगहों जैसे आंगनवाडी, पंचायत भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि पर इस योजना के तहत कनेक्शन को आवश्यक रूप से देने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि जहां घरों में दूषित पानी का स्त्रोत हो अर्थात नाली, टायलेट के गडढे आदि के पास कनेक्शन न किया जाए। दूषित पानी वाले स्त्रोतों की जगहों पर जन...

प्रशिक्षण कार्यशाल मे एसपी देहात सागर जैन बोले,पत्रकार पक्ष ना बने,निष्पक्ष रहे,प्रशासन पत्रकारो के साथ

सहारनपुर:ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद सहारनपुर इकाई के द्वारा जिले के तहसील स्तर पर आयोजित की जा रही कार्यशाला के क्रम मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नकुड़ तहसील इकाई के द्वारा सरसावा के अंबाला रोड स्थित एक सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सरसावा,गंगोह, चिलकाना, खेड़ा अफगान, अंबहेटा से पत्रकार मौजूद रहे कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने कहा कि प्रशासन को पत्रकारो से बहुत उम्मीदें रहती है उन्होंने कहा कि पत्रकार लेखनी का प्रयोग करते हुए पार्टी ना बने और निष्पक्ष लिखे ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष होकर पत्रकारिता करें प्रशासन आपके साथ हैं. विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता आज तक न्यूज़ चैनल के संवाददाता अनिल भारद्वाज ने पांच दर्जन से ज्यादा पत्रकारो के बीच मे पत्रकारो को पत्रकारिता के गुर सिखाए और कहा कि पत्रकार निडर हो कर लिखे लेकिन ऐसा ना लिखे जिससे अमन चैन प्रभावित हो. उन्होंने कहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा के प्रयासों की जितनी प...

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा सेमिनार आयोजित

सहारनपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली रोड स्थित एक होटल में मिशन पवार के रूप में एक सेमिनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक सुनील कुमार जैडली मुख्य रूप से उपस्थित रहे,सेमिनार की शुरआत दीप प्रज्वलित से हुई और बैंक के छेत्रिय प्रबंधक कृष्ण मोहन मिश्रा ने पुष्प गुच्छ दे कर उपमहाप्रबन्धक का स्वागत किया, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपमहाप्रबन्धक सुनील कुमार जेटली ने बैंक के द्वारा आम जन को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया,उन्होंने यह भी बताया कि 16 करोड़ खाता धारकों के साथ बैंक आम जन की सेवा में समर्पित है,कार्यक्रम के दौरान उपमहाप्रबन्धक सुनील कुमार द्वारा 176 लोगो को 95 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति और चेक का भी वितरण किया गया

निगम ने विभिन्न स्थानों पर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान कुछ का सामान जब्त तो कुछ पर जुर्मान

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा आज विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। कुछ दुकानदारों पर जुर्माना किया गया तो कुछ का सामान जब्त कर नगर निगम लाया गया। भगत सिंह चौक के पास स्थित एक डेरी पर भी गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाया गया। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में लोहानी सराय में अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया। सड़क पर सामान फैलाकर बैठे अनेक दुकानदारों का सामान जब्त कर नगर निगम लाया गया। इसके अलावा मौहल्ला मुफ्ती में भी लकड़ी के एक कारोबारी द्वारा सड़क के दोनों ओर फैलाकर रखी गयी लकड़ियों को निगम अधिकारियों ने जैसे ही ट्राली में लादना शुरु किया तो हड़कंप मच गया। लकड़ी कारोबारी पर पांच हजार रुपये का जुर्माना किया गया और शाम तक लकड़ी का सामान हटाने की चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि सामान न हटाया तो दोगुणा जुर्मान वसूला जायेगा और सामान भी जब्त किया जायेगा। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि उक्त अतिक्रमण की कुछ लोगों द्वारा शिकायत की गयी थी। इसके अलावा जामा मस्जिद के पास स्थित सब्जी मण्डी से भी अतिक्...

नालियों में गोबर बहाने वाली आठ पशु डेयरियों पर जुर्माना -कोर्ट रोड़ पर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

सहारनपुर। नगर निगम ने आज विभिन्न बस्तियों में नालियों में गोबर बहाने वाली पशु डेरियो के खिलाफ अभियान चलाया और आठ पशु डेरियों पर करीब 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया। इसके अलावा निगम द्वारा कोर्ट रोड़ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया। नगर निगम द्वारा डेयरी संचालकों को बार बार चेतावनी दी जा रही है कि वे पशुओं का गोबर नालियों में न बहाएं। लेकिन इसके बावजूद भी डेयरी संचालकों का रवैया सुधर नहीं रहा है। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर शुक्रवार को नगर निगम द्वारा निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्र के नेतृत्व में हुसैन बस्ती, नूर बस्ती व नई बस्ती में डेयरी संचालकों पर छापा मारा गया। इस दौरान पाया गया कि कुछ डेयरियों द्वारा नाली में गोबर बहाया जा रहा था। ऐसे आठ पशु डेयरी संचालकों से करीब 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही चेतावनी दी गयी कि यदि भविष्य में उनके द्वारा नालियों में गोबर बहाने की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और भारी जुर्माना भी लगाया जायेगा। उक्त डेयरियों में से कुछ डेयरी संचालकों के खिलाफ आईजीआरएस पर भी शिकायत की गयी थी। कार्रवाई...

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने दिया जिलाधिकारी व एसएसपी को आश्वासन, जिले के सद्भाव व शांति में रहेगा मीडिया का सहयोग

सहारनपुर:सूचना विभाग के प्रयास से सहारनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने जनपद में पत्रकारो के सबसे अधिक संख्या बल वाले पत्रकारो के मजबूत संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को निमंत्रण देकर बैठक के लिए आमंत्रित कर कानून व्यवस्था, शांति और सद्भाव को और अधिक मजबूती के लिए बातचीत की। सहारनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह व एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने कहा कि उनको सहारनपुर की मीडिया पर बहुत भरोसा है, आगे भी अपेक्षा करते है कि मीडिया का सहयोगात्मक रुख रहेगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से सम्बद्व तहसील और ब्लॉक इकाई से जुडे लगभग दो दर्जन से अधिक पत्रकारो की उपस्थिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी आलोक तनेजा ने जिले के पत्रकारो की और से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह व डॉ विपिन ताड़ा को आश्वस्त किया कि जिले में शांति एवं सदभाव को बनाये रखने में पत्रकारो की लेखनी हमेशा सार्थक रहेगी। बैठक मे जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह सेे जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति के बारे मे अवगत कराकर उसके गठन और उसकी नियमानुसार बैठक आयोजित कराने की मांग ...