Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा कांवडियों पर की गयी पुष्प वर्षा

सहारनपुर:माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में मंडलायुक्त डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अजय कुमार साहनी, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विपिन ताडा ने शिवभक्त कांवडियों पर हेलीकॉप्टर द्वारा गागलहेडी से सरसावा थाना क्षेत्र तक कांवड मार्गों पर पुष्प वर्षा की। मंडलायुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ने साथ ही निर्देश भी दिये कि मण्डल के तीनों जनपदों में शिवालयों में साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम रखे जाएं ताकि जल चढाते वक्त किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस अवसर पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा अलग-अलग राज्यों को जा रहे शिवभक्तों का अभिवादन कर उनकी पवित्र कांवड यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विपिन ताडा, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा घण्टाघर चौराहे से गुजर रहे कांवडियों पर पुष्प वर्षा की गयी। ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन कांवड यात्रा शुरू होने के पहले दिन से ही शिवभक्त कांवडियों की सुरक्षा के साथ ही ...

मुख्यमंत्री ने किया बाढ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण बाढ पीडितों को दी राहत सामग्री एवं सहायता राशि

सहारनपुर:मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बाढ से उत्पन्न हालातों का जायजा लेने जनपद में पंहुचे। सर्वप्रथम उन्होंने बाढ व जलभराव से प्रभावित स्थलों का हवाई निरीक्षण किया। उसके उपरांत कस्बा सुल्तानपुर-चिलकाना स्थित बाढ व जलभराव से प्रभावित स्थानों का पैदल चलकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद वह मंडी परिसर एवं जेवी जैन डिग्री कॉलेज में बने बाढ राहत शिविर में पहुॅचे। उन्होंने वहॉ रह रहे लोगों से हाल-चाल जाना एवं मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर उन्होंने बाढ पीडितों को राहत सामग्री एवं सहायता राशि भी दी। उन्होंने अधिकारियों को सभी पीडितों की हरसंभव मदद करने के लिए निर्देशित किया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने शिविर में रह रहे अतिवृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों से कहा कि उनकी संवेदना बाढ पीडितों तथा जल भराव से प्रभावित होने वाले लोगों के साथ है। हमारी पूरी सरकार आपके साथ है। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए सरकार हरसंभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिन किसान बंधुओ की फसल को नुकसान हुआ है, उसका सर्वे कराया जाएगा। नुकसान का आंकलन कर उसके अ...

जनसुनवाई पर बारिश का असर, मात्र आठ फरियादी पहुंचे -आठ शिकातयों में से दो का किया गया तत्काल निस्तारण

सहारनपुर: तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का आज जनसुनवाई पर भी असर पड़ा। केवल आठ व्यक्ति ही अपनी शिकायत लेकर नगर निगम पहुंचे। दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। बाकि समस्याओं के निस्तारण के लिए क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या देने के निर्देश दिए गए। लगातार तीन दिन से हो रही भारी बारिश के कारण आज सुनवाई में भी मात्र आठ फरियादी ही अपनी शिकायतों के साथ नगर निगम पहुंचे। वार्ड 24 शिवपाल कॉलोनी निवासी पूरनचंद सैनी ने अपनी कॉलोनी में साफ सफाई के लिए तथा वार्ड 42 शक्ति नगर निवासी राजवीर सिंह ने वार्ड में नालियों से गोबर की सफाई कराने की मांग की। जिस पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने सम्बंधित क्षेत्र के सफाई निरीक्षकों को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए और वहां सफाई कराकर समस्याओं का निस्तारण किया गया। इसके अलावा वार्ड 70 इबकरा पुल निवासी अब्दुल समद ने वार्ड में जर-जर स्थित पुल का नवनिर्माण कराने, वार्ड 2 सिद्धार्थ एन्कलेव निवासी राजीव सोनी ने एन्कलेव में नाला निर्माण कराने की मांग की। इनके सम्बंध में क्षेत्रीय अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने ...

मेयर व नगरायुक्त ने ढमोला किनारे की कॉलोनियों का लिया जायजा

सहारनपुर: दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर के अनेक क्षेत्रों में जल भराव के कारण पैदा हुए हालात का मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने जायजा लिया और अत्यधिक जलभराव के कारण फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाने की व्यवस्था की। मेयर व नगरायुक्त ने लोगों को धैर्य रखते हुए इस प्राकृतिक चुनौती का मुकाबला करने की अपील की। उन्होंने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए निगम द्वारा उठाये जा रहे कदमों से भी अवगत कराया। दो दिन की लगातार मूसलाधार बारिश के कारण जल भराव से जूझ रहे लोगों से मिलने, उनके रहन-सहन और हालात का जायजा लेने के लिए आज सुबह मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह निगम अधिकारियों नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के साथ ढमोला किनारे की कॉलोनियों सेतिया विहार, संत नगर, नीलकंठ धाम, बृजेश नगर, साकेत कॉलोनी, पंजाबी बाग, दयाल कॉलोनी पहुंचे। मेयर व नगरायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे भयभीत न हों और धैर्यपूर्वक इस प्राकृतिक चुनौती का मुकाबला करें। उन्होंने लोगों को बताया कि शहर में प्रशासन द्वारा बनाये गए करीब आधा दर्...

एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक व पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालरा ने सचल कावड़ चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखा किया शुभारंभ

सहारनपुर:ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एक नई पहल करते हुए कावड़ यात्रियों की सेवा को सपर्पित चिकित्सक और आवश्यक दवाइयों से लैस सचल चिकित्सा वाहन को कावड़ मार्ग में उतारा है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नकुड़ ब्लॉक इकाई के संयोजन में सचल चिकित्सा वाहन को सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमयू मांगलिक व पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालरा ने अंबाला रोड पर होटल राजमहल से हरी झंडी दिखा कर कावड़ सेवा समर्पित किया। भारी बारिश के बीच ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा की प्रेरणा से कावड़ सेवा को समर्पित सचल चिकित्सा वाहन के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में पहुचे एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा बहुत ही नेक कार्य किया गया है। इससे जहां प्रशासन का भी सहयोग होगा तो भोलो को भी ऐसी जगह पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी जहां इसकी आवश्यकता होगी। उन्होंने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सहयोग की प्रशंसा भी की। पंजाबी समाज के अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी पाली कालरा ने कहा की ग्रामीण पत्रकार संगठन पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेता है व समय-समय पर सामाजिक कार्य...

50 कैमरों के साथ शुरु हुई कांवड़ यात्रा की निगरानी

सहारनपुर: कांवड़ यात्रा शुरु होने के साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत संचालित आईसीसीसी से कांवड़ यात्रा की 50 से अधिक कैमरों के साथ निगरानी शुरु हो गयी। है। निगरानी के लिए करीब 20 स्थानों पर 48 फिक्स बुलेट कैमरे और चार पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए कांवड़ मार्ग पर दस स्थानों पर बडे़ मैप भी लगाये गए है। स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कांवड यात्रा को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए निगम परिसर में बनाये गए इंटेग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से निगरानी शुरु कर दी गयी है। प्रशासन, पुलिस और निगम के कर्मचारी व अधिकारी 24 घंटे निगरानी करेंगे। इसके लिए शहर के नकुड़ तिराहा, एलाइड पैट्रोल पम्प, देहरादून चौक और जेल चुंगी चौराहे पर 360 डिग्री घूमने वाले चार पीटीजेड कैमरे लगाये गए है। इनके अतिरिक्त नकुड़ तिराहा, एलाइड पैट्रोल पम्प अंबाला रोड़, देहरादून चौक, नौगजा पीर, रविदास छात्रावास, देहरादून रोड पोस्ट मार्टम हाउस के निकट, जेल चुंगी, सड़क दूधली, चमन पैलेस, अम्बेडकर चौक, कुतुबश...

जिलाधिकारी ने किया कंट्रोल रूम एवं सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन

सहारनपुर:जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कांवड यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं मंगलमय तरीके से सम्पन्न कराने के लिए नगर पालिका परिषद सरसावा में प्रशासनिक कंट्रोल रूम कावड़ यात्रा मेला 2023, सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते हुए कहा कि इस बार प्लास्टिक फ्री इंडिया की तरह यात्रा को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री रखा जाएगा। उन्होने कहा सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह बैन रहेगी। मिट्टी, लकड़ी, पत्ते के बर्तनों को शिविरों में यूज किया जाएगा। उन्होने कहा कि शिविर आयोजित करने वाले आयोजक कैंप में हाइजीन और फूड क्वालिटी को भी मेंटेन रखें। शिविर एवं उसके आस-पास एंटी लार्वा स्प्रे, सैनिटाइजेशन तथा सड़कों पर पानी के छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सख्त निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर शुद्ध पेयजल एवं अन्य ठण्डे पेय पदार्थों की उचित व्यवस्था की जाए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने खण्ड विकास कार्यालय नकुड में सहजन एवं पीपल के पौधों का रोपण किया। उन्होने अधिक से अधिक औषधीय एवं फलदार पौधे लगाने की अपील की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ...

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी ने कांवड़ मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था हेतु सचल पथ प्रकाश वाहन को दिखाई हरी झंडी

सहारनपुर:माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में शिवभक्त कावड़ियों की सुविधा लिए माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी एवं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने उत्तराखंड सीमा से हरियाणा की सीमा तक के कांवड़ मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था हेतु सचल पथ प्रकाश वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी शिवभक्तों की सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के प्रति संवेदनशील है। किसी भी शिवभक्त को दिन या रात्रि में यात्रा करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके लिए अधिकारी निरंतर जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों से सम्पर्क में रहें। कांवड यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शासन एवं प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता से करें, कांवडियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी कांवड मार्गों पर पथ प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाए। शिव भक्तों के रूकने के लिए बनाए गये शिविरों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रखें...

मेयर ने किया एबीसी सेंटर का निरीक्षण

सहारनपुर: मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने बेहट रोड़ शाकुंभरी विहार स्थित एबीसी सेंटर का निरीक्षण किया और श्वान (कुत्तों) के आप्रेशन सम्बंधी जानकारी लेने के साथ ही सेंटर पर और अधिक साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन कार्य शीघ्र पूरा कराने को कहा। मेयर अजय कुमार सिंह, नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज और निगम अधिकारियों की टीम के साथ एबीसी सेंटर पहुंचे और श्वान को पकड़ कर रखे जाने वाले स्थल, आप्रेशन रुम व आप्रेशन के बाद श्वान को रखे जाने वाले स्थल सहित पूरे सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर पर अधिक साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। मेयर ने श्वान के आतंक से लोगों को राहत दिलाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली। पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा ने मेयर को बताया कि हर रोज 15-20 श्वान पकड़कर लाये जा रहे हैं और उनका आप्रेशन कराया जा रहा है। अभी तक 2200 श्वान का आप्रेशन किया जा चुका है और कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि जिस स्थान से श्वान पकड़े जाते है आप्रेशन के बाद उसी स्थान पर उन्हें छोड़ दिया जाता है, नियमानुसार उन्हें किसी दूसरे स्थान पर विस्थापित...