सहारनपुर:जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कांवड यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं मंगलमय तरीके से सम्पन्न कराने के लिए नगर पालिका परिषद सरसावा में प्रशासनिक कंट्रोल रूम कावड़ यात्रा मेला 2023, सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते हुए कहा कि इस बार प्लास्टिक फ्री इंडिया की तरह यात्रा को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री रखा जाएगा। उन्होने कहा सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह बैन रहेगी। मिट्टी, लकड़ी, पत्ते के बर्तनों को शिविरों में यूज किया जाएगा। उन्होने कहा कि शिविर आयोजित करने वाले आयोजक कैंप में हाइजीन और फूड क्वालिटी को भी मेंटेन रखें। शिविर एवं उसके आस-पास एंटी लार्वा स्प्रे, सैनिटाइजेशन तथा सड़कों पर पानी के छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सख्त निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर शुद्ध पेयजल एवं अन्य ठण्डे पेय पदार्थों की उचित व्यवस्था की जाए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने खण्ड विकास कार्यालय नकुड में सहजन एवं पीपल के पौधों का रोपण किया। उन्होने अधिक से अधिक औषधीय एवं फलदार पौधे लगाने की अपील की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी नकुड श्री अजय कुमार अम्बष्ट सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...
Comments
Post a Comment