सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन 09 परियोजनाओं को पूर्ण कराये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को कडे निर्देश दिये गये कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को जनपयोगी बनाते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि इन परियेाजनाओं की जांच टीम गठित कर करायी जाए। अनियमित्ता पाये जाने पर संबंधित कार्यदायी संस्था पर एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि समस्त परियोजनाओं में प्रथम एवं द्वितीय किश्त प्राप्त है तथा 09 परियोजनाओं में 03 परियोजनाएं पेयजल योजना उग्राहू, राजकीय इण्टर कॉलेज चन्दौली, राजकीय इण्टर कॉलेज कुतुबपुर का कार्य शतप्रतिशत कर दिया गया है। केवल हस्तगत की कार्यवाही बाकी है। पेयजल योजना नियामतपुर, हरौरा का कार्य सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा तथा राजकीय इण्टर कॉलेज कालूवाला जहानपुर का कार्य भी सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। अवशेष 03 परियोजनाओं राजकीय आईटीआई ननैनी, राजकीय पालिटेक्निक...