Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत परियोजनाओं में अनियमित्ता पाए जाने पर होगी एफआईआर

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन 09 परियोजनाओं को पूर्ण कराये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को कडे निर्देश दिये गये कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को जनपयोगी बनाते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि इन परियेाजनाओं की जांच टीम गठित कर करायी जाए। अनियमित्ता पाये जाने पर संबंधित कार्यदायी संस्था पर एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि समस्त परियोजनाओं में प्रथम एवं द्वितीय किश्त प्राप्त है तथा 09 परियोजनाओं में 03 परियोजनाएं पेयजल योजना उग्राहू, राजकीय इण्टर कॉलेज चन्दौली, राजकीय इण्टर कॉलेज कुतुबपुर का कार्य शतप्रतिशत कर दिया गया है। केवल हस्तगत की कार्यवाही बाकी है। पेयजल योजना नियामतपुर, हरौरा का कार्य सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा तथा राजकीय इण्टर कॉलेज कालूवाला जहानपुर का कार्य भी सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। अवशेष 03 परियोजनाओं राजकीय आईटीआई ननैनी, राजकीय पालिटेक्निक...

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर निकाला गया मौन जुलूस

सहारनपुर:आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। मौन जुलूस का आयोजन हाथी गेट से प्रारंभ होकर कोर्ट रोड होते हुए आईएमए भवन पर समाप्त हुआ। आईएमए भवन में विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। भारत के लाखों लोगों ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी, ऐसे समय पर देश का दो टुकडों में बंट जाने का दर्द आज भी लाखों परिवारों में एक गहरे जख्म की तरह घर कर गया है। इसी समय बंगाल का भी विभाजन हुआ जिसमें बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग का पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया था जो कि सन् 1971 में बांग्लादेश के रूप में एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। भारत के इस भौगोलिक बंटवारे ने देश के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक तथा मानसिक रूप से झकझोर दिया था। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हमें न सिर्फ भेद-भाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलाता है बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर विभाजन विभीषिका से संबंधित गोष्ठी का आयोजन किया गय...

एक मिस कॉल पर टैक्स लेने आपके घर पहुंच जायेगा नगर निगम कैश काउंटर

सहारनपुर। यदि आप घर बैठे टैक्स जमा कराना चाहते हैं तो आपकी एक मिस कॉल पर नगर निगम का कैश काउंटर टैक्स लेने आपके घर पहुंच जायेगा। निगम परिसर में भी जन सुविधा के लिए कैश काउंटर खुलने का समय बढ़ाकर सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे कर दिया गया है। फिलहाल ये व्यवस्था 16 अगस्त तक के लिए की गयी है। नगर निगम ने करदाताओं की सुविधा के लिए अनेक कदम उठाए हैं। नगर निगम द्वारा एक मोबाइल नंबर 8476003003 जारी किया गया है। यदि करदाता घर बैठे अपनी प्रॉपर्टी का टैक्स जमा कराना चाहते है तो उक्त नंबर पर अपना पूरा पता व प्रॉपर्टी का विवरण व्ट्ए ऐप कर जानकारी दे दें या उक्त नंबर पर एक मिस कॉल कर दें। आपकी मिस कॉल के बाद निगम की ओर से आपको फोन कर आपकी प्रॉपर्टी की डिटेल और आपका पता नोट किया जायेगा। अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने बताया कि फोन या व्ट्स ऐप से करदाता का विवरण मिलने के बाद निगम का मोबाइल कैश काउंटर करदाता के घर जायेगा और टैक्स जमा कर करदाता को रसीद प्रदान करेगा। अपर नगरायुक्त ने बताया कि निगम परिसर स्थित कैश काउंटर पर टैक्स जमा कराने वाले करदाताओं की सुविधा के लिए कैश काउंटर खुलने का समय भी बढ़ा दिया गया ...

राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने किया तहसील नकुड का निरीक्षण

सहारनपुर:माननीय अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश श्री संजीव कुमार मित्तल द्वारा तहसील नकुड़ का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्होने तहसील परिसर में पुत्रंजीवा के पौधे का रोपण किया। मण्डलायुक्त ने कटहल एवं जिलाधिकारी ने नीम के पौधे का रोपण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने तहसीलदार न्यायालय, आपूर्ति विभाग कार्यालय, सब रजिस्ट्रार कार्यालय, भूलेख, तहसीलदार न्यायिक कार्यालय, नायब तहसीलदार कार्यालय सहित तहसील परिसर में बनें अन्य अधिकारियों के कक्षों एवं न्यायालयों का निरीक्षण किया। श्री संजीव कुमार मित्तल ने कहा कि आईएएस संवर्ग प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सर्वप्रथम सहारनपुर में नियुक्ति मिली। मैं तहसील नकुड में उपजिलाधिकारी के पद पर 18 फरवरी 1989 से 30 मई 1989 तक रहा। मैने यहीं से राजस्व जैसे जटिल विषय की तकनीकी बारीकियों को जाना। उन्होने कहा कि मैने आप लोगों के बीच आकर बहुत कुछ सीखा है। इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ। उन्होने कहा कि राजस्व प्रशासन की सबसे महत्वपूर्ण कडी तहसील होती है। क्योंकि जनता का जुडाव तहसील से ही होता है। माननीय अध्यक्ष ने कहा कि तहसील में जनता का कार्य आसा...