सहारनपुर:माननीय अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश श्री संजीव कुमार मित्तल द्वारा तहसील नकुड़ का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्होने तहसील परिसर में पुत्रंजीवा के पौधे का रोपण किया। मण्डलायुक्त ने कटहल एवं जिलाधिकारी ने नीम के पौधे का रोपण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने तहसीलदार न्यायालय, आपूर्ति विभाग कार्यालय, सब रजिस्ट्रार कार्यालय, भूलेख, तहसीलदार न्यायिक कार्यालय, नायब तहसीलदार कार्यालय सहित तहसील परिसर में बनें अन्य अधिकारियों के कक्षों एवं न्यायालयों का निरीक्षण किया।
श्री संजीव कुमार मित्तल ने कहा कि आईएएस संवर्ग प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सर्वप्रथम सहारनपुर में नियुक्ति मिली। मैं तहसील नकुड में उपजिलाधिकारी के पद पर 18 फरवरी 1989 से 30 मई 1989 तक रहा। मैने यहीं से राजस्व जैसे जटिल विषय की तकनीकी बारीकियों को जाना। उन्होने कहा कि मैने आप लोगों के बीच आकर बहुत कुछ सीखा है। इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ। उन्होने कहा कि राजस्व प्रशासन की सबसे महत्वपूर्ण कडी तहसील होती है। क्योंकि जनता का जुडाव तहसील से ही होता है।
माननीय अध्यक्ष ने कहा कि तहसील में जनता का कार्य आसानी से हो इसके लिए लेखपालों की भर्ती एवं अन्य पदों पर समय से पदोन्नति की जा रही है। बार एसोसिएशन और अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल से कार्यों को करने में आसानी होती है। नकुड से जुडी यादों को याद करते हुए उन्होने भावनात्मक रूप से कहा कि नकुड़ की यादें हमेशा रहंेगी। उन्होने बार एसोसिएशन कक्ष में उपस्थित अधिवक्ताओं के साथ नकुड से जुडी अपनी यादों एवं अनुभवों को साझा करते हुए उन्हे आश्वस्त भी किया कि आप लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा।
तहसीलदार कक्ष में समीक्षा के दौरान उन्होने रियल टाइम खतौनी को संबंधित अधिकारी द्वारा रैण्डमली चैक करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रगति से संतुष्टि व्यक्त की। म्यूटेशन से जुडे तीन पुराने वादों की पत्रावली को भी उन्होने देखा। उन्होने राजस्व संहिता की धारा 67, 34 एवं 24 की भी समीक्षा की। उन्होने रोस्टर के अनुसार नयी खतौनियां तैयार करने की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होने रजिस्टर 04 में अवशेष पडी धनराशि के निस्तारण 07 अगस्त तक करते हुए रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी नकुड श्री अजय कुमार अम्बष्ट, उपजिलाधिकारी न्यायिक श्री विपिन कुमार द्विवेदी, तहसीलदार नकुड श्री राधेश्याम शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...
Comments
Post a Comment