सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन 09 परियोजनाओं को पूर्ण कराये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी।
डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को कडे निर्देश दिये गये कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को जनपयोगी बनाते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि इन परियेाजनाओं की जांच टीम गठित कर करायी जाए। अनियमित्ता पाये जाने पर संबंधित कार्यदायी संस्था पर एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि समस्त परियोजनाओं में प्रथम एवं द्वितीय किश्त प्राप्त है तथा 09 परियोजनाओं में 03 परियोजनाएं पेयजल योजना उग्राहू, राजकीय इण्टर कॉलेज चन्दौली, राजकीय इण्टर कॉलेज कुतुबपुर का कार्य शतप्रतिशत कर दिया गया है। केवल हस्तगत की कार्यवाही बाकी है। पेयजल योजना नियामतपुर, हरौरा का कार्य सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा तथा राजकीय इण्टर कॉलेज कालूवाला जहानपुर का कार्य भी सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। अवशेष 03 परियोजनाओं राजकीय आईटीआई ननैनी, राजकीय पालिटेक्निक गोपाली एवं राजकीय इण्टर कॉलेज भैंसराऊ का कार्य 80 से 90 प्रतिशत तक ही पूर्ण हो पाया है। कार्यदायी संस्था द्वारा कहा गया कि इन परियोजनाओं में पुनरक्षित प्राक्कलन के प्रस्ताव प्रेषित है धनराशि प्राप्त होने पर ही कार्य पूर्ण किया जाना संभव होगा।
बैठक में अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी श्री भरत लाल गांेड, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री योगराज सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल निगम श्री अनुज कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...
Comments
Post a Comment