Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 76 शिकायतों में से 04 मौके पर ही निस्तारित

सहारनपुर-सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील बेहट में राजस्व विभाग की 76 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में ऑनलाईन शिकायतों एवं आवेदनों से संबंधित विभाग अपनी एक-एक स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें जिससे मौके पर ही शिकायत का निस्तारण हो सके। उन्होने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए तत्परता से कार्यवाही की जाए। 15 दिन बाद थानावार समीक्षा की जाएगी। जिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध खनन को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाएगी उस थाने के पुलिस अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। जन सामान्य की शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र करना माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ...