Skip to main content

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 76 शिकायतों में से 04 मौके पर ही निस्तारित

सहारनपुर-सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील बेहट में राजस्व विभाग की 76 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में ऑनलाईन शिकायतों एवं आवेदनों से संबंधित विभाग अपनी एक-एक स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें जिससे मौके पर ही शिकायत का निस्तारण हो सके। उन्होने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए तत्परता से कार्यवाही की जाए। 15 दिन बाद थानावार समीक्षा की जाएगी। जिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध खनन को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाएगी उस थाने के पुलिस अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। जन सामान्य की शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र करना माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शिकायतकर्ता को अनावश्यक परेशान करने वाले कर्मियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होने निर्देश दिए कि सरकारी जमीनों को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से प्रत्येक पात्र को लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा इसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खडे व्यक्ति तक पंहुचाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित एवं खराब प्रदर्शन वालों को दण्डित किया जाएगा। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने ग्राम चाटकी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना के अंतर्गत टंकी निर्माण हेतु श्री इंतजार पुत्र श्री असगर द्वारा 510 मीटर भूमि दान करने पर उनका सम्मान अंगवस्त्र भेंटकर किया। साथ ही लेखपाल रमिता राणा को तीन ग्राम पंचायतों में भूमि उपलब्ध कराने पर सम्मानित किया गया। उन्होने श्री जनेश्वर प्रसाद नामक कृषक की खतौनी में त्रुटि की शिकायत पर संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए तत्काल खतौनी सही कराकर किसान को सौंपी। सम्पूर्ण समाधान दिवस से पूर्व जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विद्यालय में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ ही बच्चों के खाने के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बिस्किट एवं फ्रूटी भी वितिरत की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन करने वालों पर सख्ती बरती जाए। अवैध खनन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने में कोई कोर कसर बाकी न रखें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, उप जिलाधिकारी बेहट श्री दीपक कुमार, सीओ बेहट रूचि गुप्ता, तहसीलदार बेहट श्री प्रकाश सिंह, तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। ---------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों को जनहित के समाचारों को भी समाचार पत्रों में स्थान देना चाहिए तथा झूठी खबरों एवं अफवाहों का खण्डन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में एक बेहतर संदेश जाता है। श्री मनीष बंसल ने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के एनआईसी पोर्टल पर जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्यों की सूची अपलोड कराई जाए। उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर आने जाने की निःशुल्क सुविधा दिलाये जाने की मांग पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी समय-समय पर तहसील स्तरीय पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करते रहें। बैठक में प्रेस क्लब स्थापित कर...

नगरायुक्त ने खलासी लाइन में किया पिंक शौचालय व ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण

सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने खलासी लाईन में पिंक शौचालय और ग्वालीरा में आंगनवाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन और प्राथमिक विद्यालय ग्वालीरा का भी अवलोकन किया और आंगनवाड़ी कार्यक्रम समाज के आखरी पायदान तक पहुंचाने पर जोर दिया। नगरायुक्त संजय चौहान ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से खलासी लाइन में पुलिस चौकी के निकट महिलाओं के लिए नवनिर्मित पिंक शौचालय का लोकार्पण किया। इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र ग्वालीरा के नवनिर्मित भवन का भी फीता काटकर लोकार्पण किया। महाप्रबंधक आईटीसी संदीप शर्मा व आईटीसी सीनियर कार्यक्रम अधिकारी पामीश कुमार ने नगरायुक्त का बुके भेंट कर स्वागत किया। पामीश ने नगरायुक्त को आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। नगरायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद के नन्हें पदाधिकारियों से भी वार्ता की और उनके दायित्व के बारे में जाना। उन्होंने बाल पदाधिकारियों से जाना कि स्कूल की सफाई में उनकी क्या भूमिका रहती है। नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को शिक्षित ही नहीं करती उसे संस्कारवान और योग्...