Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

जनपद में प्रथम चरण 19 अपै्रल को होगा मतदान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है। डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में ब...

ढ़ोली खाल में चला निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान-170 टायर और कार के 6 दरवाजे किये जब्त

सहारनपुर। नगर निगम ने आज ढ़ोली खाल के कबाड़ी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क पर रखे गए 170 टायर जब्त किये गए और 17 दुकानदारों से साढे़ आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता जेसीबी व टैªक्टर ट्रालिया लेकर ढ़ोली खाल के कबाड़ी बाजार पहुंचा तो सड़क पर सामान फैलाकर रखने वाले दुकानदारों में भगदड़ मच गयी। आनन फानन में अनेक दुकानदारों ने अपना सामान उठाकर दुकानों में रख लिया। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में निगम अधिकारियों ने सड़क पर फैलाकर रखा सामान जब्त कर लिया। सुधीर शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा 170 टायर, तीन बैंच तथा कारों के 6 छोटे दरवाजे आदि सामान जब्त कर ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर नगर निगम लाया गया है। इसके अलावा 17 अतिक्रमणकारी दुकानदारों से साढे़े आठ हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी ले.कर्नल गुरुंग व निगम के अनेक अधिकारी और प्रवर्तन दल के जवान शामिल रहे। ---- फोटो- खलासी लाइन में पशु डेरी स्वामी का चालान करते निगम अधिकारी नाली में गोबर बहाने वाली...